मंगलौर क्षेत्र में स्थित उत्तम शुगर मिल के ठीक सामने इंडस्ट्रियल एरिया बागला पॉली फिल्म्स की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना रविवार रात को करीब 10 बजे की है। वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।
रविवार की छुट्टी के चलते अधिकांश कर्मचारी कारखाने में मौजूद नहीं थे। वहीं, मौके पर मौजूद 10-12 कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें आसमान की तरफ निकलने लगी। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी जा रही थी और आसपास क्षेत्र में भी इस अग्निकांड से हड़कंप मच गया।
आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर दमकल की दस गाड़ियों को बुलाना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी है। पुलिस उसकी की जांच में जुटी हुई है।