नैनीताल के सरोवर नगरी मे आधी रात को भीषण अग्निकांड में तीन मंजिला मकान जलकर खाक हो गया। रात करीब 12:38 बजे फायर स्टेशन नैनीताल को सूचना प्राप्त हुई, राम किशोर बेदी पुत्र नत्थू लाल निवासी बेकरी कंपाउंड मल्लीताल, नैनीताल के मकान मे आग लगी है। सूचना पर एफएसओ किशोर उपाध्याय के नेतृत्व दमकल टीम घटना स्थल पर पहुंची। तब रिहायशी मकान का प्रथम तल धू-धू कर जल रहा था।
आग से मकान मे रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल की त्वरित कार्यवाही से मकान के भूतल और पड़ोस के मकानों को भी खतरा हो गया। गनीमत रही कि वहां कोई सो नहीं रह था नहीं तो जनहानि हो सकती थी। अग्निशमन की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।