उत्तराखंडउधमसिंहरुद्रपुर

नाबालिग लड़की से फेसबुक दोस्त ने घर बुलाकर किया रेप,  वीडियो बनाकर किया ब्‍लैकमेल

रुद्रपुर में नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो दोस्तों ने अलग-अलग समय पर नाबालिग लड़की के साथ रेप किया और उसके अश्लील वीडियो भी बनाए। वहीं अब तीसरा आरोपी भी पीड़िता के फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके मिलने के लिए बुला रहा है।

फोटों को वायरल करने की धमकी देकर दूसरे आरोपी ने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। वहीं, अब उन्हीं अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी लेकर आरोपी के तीसरे दोस्त ने भी लड़की को मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद आरोपियों की धमकी और हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता के परिजन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रुद्रपुर कोतवाली के रहने वाले युवक से उनकी बेटी की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी।

Related Articles

Back to top button