
किसान आत्महत्या मामले में उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले में कड़ा कदम उठाया है। मामले में लापरवाही बरतने पर थाना आईटीआई के एसओ और एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, पैगा चौकी की पूरी टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बता दें कि बीते रविवार को किसान सुखवंत सिंह ने रविवार को गौलापार के एक होटल में तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सुखवंत सिंह द्वारा जारी वीडियो में कई लोगों के नाम लेते हुए पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसमें सुखवंत ने कहा था कि उनके साथ जिले के प्रॉपर्टी डीलर्स ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कि है। उन्होंने पुलिस को इस मामले की तहरीर देनी चाही लेकिन एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी। वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी ने प्रकरण की जांच कराई, जिसमें गंभीर लापरवाही और उदासीनता सामने आई।
मामले की प्राथमिक जांच में लापरवाही और उदासीनता सामने आने पर कोतवाली आईटीआई के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला और उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय पुलिस लाइन रखा गया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साफ कहा कि जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करना पुलिस के लिए भारी पड़ेगा। अगर किसी व्यक्ति को न्याय न मिलने की वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़े, तो यह पुलिस तंत्र की बड़ी विफलता है।



