
नारसन में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे प्रतिस्पर्धा करने पर हंगामा हो गया। इस प्रतिस्पर्धा में अश्लील इशारे किए गए। पुलिस ने रोका तो जमकर नोकझोंक हुई। नारसन कस्बे के मोहम्मदपुर जटगांव में बुधवार देर रात गांव में कट के पास सड़क पर ही बुलंदशहर का डीजे राजपूत और गोस्वामी डीजे सिहानी गाजियाबाद के बीच प्रतिस्पर्धा हो रही थी।
सड़क किनारे हो रही इस प्रतियोगिता के दौरान एक युवक ने डीजे पर चढ़कर अभद्र इशारे और माइक से आपत्तिजनक टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। इससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात बाधित हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब माहौल शांत कराने की कोशिश की, तो डीजे में शामिल एक किन्नर और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को खदेड़ा। इससे अफरातफरी मच गई। इसमें एक दरोगा नीचे गिरकर घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने किन्नर नेहा, कुशल कुमार, हिंमाशु, संगम निवासी नूरनगर सिहानी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।