उत्तराखंडदेहरादून

स्थापना दिवस के दिन बेरोजगार संघ का सीएम आवास कूच पर प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में  पहुंच युवा 

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सैकड़ो की संख्या में बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने करो या मरो भीषण महारैली निकाल कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया।

बॉबी पवार का कहना है कि राज्य में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार आंकड़ों का खेल खेलकर बेरोजगारी कम दिख रही है। वो सरकार को बेरोजगारों के साथ किए गए वायदे याद दिलाना चाहते हैं।

बॉबी पवार ने कहा कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम पद की शपथ ली थी, तब उन्होंने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए 24000 पदों पर विज्ञप्ति जारी करने का वायदा किया था लेकिन जो भर्तीयां चल रही है वह पूर्व की भर्तियां है। वहीं घोटालों के चलते कुछ भर्तियां निरस्त की गई थी।

इसके बाद सैकड़ों की संख्या में युवा पैदल मार्च निकालते हुए दिलाराम चौक से होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ें। पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को न्यू कैंट रोड स्थित हाथी बड़कला में बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

 

Related Articles

Back to top button