घर से लापता किशोरी का इस हालत में मिला शव, परिजनों में कोहराम
नैनीताल में नौ दिनों से लापता किशोरी की लाश मिलने से हड़कंप मचा। कोटली निवासी 16 वर्षीय किशोरी का शव उसके ही घर से दो किमी दूर जंगल में सड़ी-गली हालात में पड़ा हुआ मिला। किशोरी विगत 17 सितंबर को घर में पुताई के लिए मिट्टी लेने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी थी।
22 सितंबर को परिजनों ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन किशोरी की तलाश में जुट गये। मंगलवार को जंगल में परिजनों को उसका शव सड़ी-गली हालात में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।