उत्तराखंडचम्पावत

साइबर अपराधियों द्वारा डीएम के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर अधिकारियों से की जा रही है पैसे की मांग

साइबर अपराधी दिन-प्रतिदिन लोगों को नए तरीके से अपने झांसे में लेकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर अपराधियों ने डीएम चंपावत के जिलाधिकारी की ही की फेक व्हाट्सएप आईडी बना दी। जिसके बाद कई लोगों से पैसे की मांग की गई है। इस मामले में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा पुलिस साइबर सेल चंपावत में तत्काल शिकायत की गई है।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि उनके नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना कर अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से पैसो की मांग की जा रही है।

इस प्रकार के किसी भी मैसेज के झांसे में न आने की जिले के अधिकारियों और आम लोगों व अन्य से अपील की है। उन्होंने कहा की किसी अनाधिकृत नंबर या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जा रहा है तो, वे झांसे में न आएं और तुरंत पुलिस साइबर सेल को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button