उत्तराखंडदेहरादून

कांग्रेस ने BJP पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर नगर निकाय चुनावों के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होना है। कांग्रेस ने बीजेपी पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।  इस मामले में कांग्रेस के नेताओं ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है।

प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि करन माहरा ने आयोग को लिखे शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या द्वारा अपने पदों का दुरुपयोग करते हुए चुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से सरकारी घोषणाएं की जा रही हैं।

करन माहरा ने कहा कि राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य द्वारा दिनांक 7 जनवरी 2025 को विधानसभा स्थित सभागार में राज्य के सभी जिला पूर्ति अधिकारियों की वर्चुवल बैठक के माध्यम से कामकाज की समीक्षा के नाम पर सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण की घोषणा की गई।

राशन की दुकानों के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को खाद्य तेल दिए जाने की भी घोषणा की गई। कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को बताया कि यह सीधे-सीधे मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से किया गया है। माहरा का कहना है कि इसके अलावा 8 जनवरी को मंत्री रेखा आर्य में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पेंशन पदोन्नति और भर्ती संबंधी घोषणाएं भी की, जो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

कांग्रेस पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा, और इसकी शिकायत करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई है।

Related Articles

Back to top button