
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सीएम आवास में आयोजित प्रातःकालीन बैठक में दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोकसंतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूँ। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है और देश एकजुट होकर ऐसे कायराना हमलों का मुकाबला करेगा।
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सोमवार देर रात से ही चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं और सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों सहित पर्यटन स्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।