
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्होंने झिरना और फाटो पर्यटन जोन में सफारी की। सफारी के दौरान मुख्यमंत्री ने झिरना गेट पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में तैनात वन कर्मियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर, नैनीताल स्थित कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान उन्हें वन्यजीवन की रोमांचकारी झलक देखने को मिली, जो जैव विविधता और प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का अनूठा अनुभव रहा।
उन्होंने ढेला गेट पर छायादार पौधे का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ढेला स्थित रिसोर्ट से हेलीकाप्टर से देहरादून चले गए। इस दौरान उनके साथ विधायक दीवान सिंह बिष्ट मौजूद रहे।