CM मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को जनपद भ्रमण पर पहुंचे। सीएम धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर शहीद पार्क में स्वच्छता पखवाड़े के तहत कचरा मुक्त अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पार्क में झाड़ू लगाकर स्वच्छता संदेश दिया।
सीएम धामी ने कचरा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत करते हुए स्कूली बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया। धामी के साथ केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भटट, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटट् सहित कई पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बता दें कि प्रदेश में स्वच्छता अभियान के लिए आज यानि की रविवार को स्कूल और कार्यालय खोले गए। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ शहर स्वच्छ गांव के लिए 1 अक्टूबर को देश भर में श्रमदान के लिए कहा था।