उत्तराखंडपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ के धारचूला में बादल फटने से  मची भारी तबाही, मोटर पुल और लकड़ी का पुल बहा

पिथौरागढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश से देर रात्रि धारचूला तहसील के दार्मा वैली में  बादल फटने व तेज बारिश और नेहल गाड़ में जलस्तर के खतरनाक स्तर तक बढ़ने से भारी तबाही हुई है। इस घटना में पीएमजीएसवाई की सोबला उमचिया 2.13 करोड़ रुपये से बना 36 मीटर लंबा मोटर पुल और पीडब्ल्यूडी का तीजम और वतन तोक को जोड़ने वाली लकड़ी पुल बह गया, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

भारी तबाही से 50 से अधिक परिवार प्रभावित हुआ है। तेज बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। प्रशासन की टीम रेस्क्यू के लिए मौके के लिए रवाना हो चुकी है। प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंचे के बाद ही नुकसान की अधिक जानकारी मिल पायेगी।

ग्रामीण ने बताया कि पुल बहकर करीब एक किलोमीटर दूर जा चुका है, अब फिलहाल वहां पर पुल बनाने के लिए बेस भी नहीं बचा है। ऐसे में इलाके में बहुत जल्द राहत और बचाव कार्य चलाने की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने जरूरत पड़ने पर प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू चलाने की गुजारिश की है।  तीजम की धारचूला तहसील से दूरी करीब 40 किलोमीटर है. जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से इसकी दूरी करीब 150 किलोमीटर है, जगह-जगह मार्ग बंद हैं।

 

Related Articles

Back to top button