उत्तराखंडटिहरी

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ियों का ट्रक पलटा, एक श्रद्धालु की मौत और 14 घायल

ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाइवे पर बुधवार सुबह जाजल और फ़कोट के बीच कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की ओर पलट गया। संयोग से ट्रक ऊपर ही अटक गया। ट्रक के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। हादसे में एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 श्रद्धालु घायल हैं।

घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां से चार कांवड़ियों की हालत को गंभीर देख चिकित्सकों ने एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है, जबकि अन्य का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार चल रहा है।

स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इस बीच किसी ने पुलिस और एसडीआरएफ को भी हादसा होने की सुचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई। ट्रक पलटने से उसमें सवार ज्यादातर कांवड़िए ट्रक के नीचे दब गए।

Related Articles

Back to top button