आज उत्तराखंड का स्थापना दिवस है। आज उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 24 वर्ष पूरे करके 25वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। उत्तराखंड की स्थापना 9 नवंबर सन् 2000 को हुई थी।
मुख्यमंत्री ने राज्य निर्माण के अमर शहीदों एवं देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उत्तराखंड की मजबूत नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को भी नमन किया है।
सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि, “उत्तराखंड ‘राज्य स्थापना दिवस’ के समस्त प्रदेशवासियों को ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के रूप में मनाए जा रहे उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इन 24 वर्षों में प्रदेश ने प्रगति के नए आयाम स्थापित करते हुए विशेष पहचान बनाई है। हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों और आप सभी प्रदेशवासियों के सहयोग का ही परिणाम है कि आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है।