
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पीएम मोदी हमेशा से ही अपने कार्यक्रमों में उत्तराखंड का जिक्र ज्यादा तर करते हैं। आज भी उन्होंने अपने कार्यक्रम में उत्तरकाशी का जिक्र किया, जो कि हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 10 साल पूरे होने पर बधाई दी।
पहले ‘मन की बात’ का प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है। इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे।
नवरात्रि का पहला दिन होगा। ‘मन की बात’ की इस लंबी यात्रा के कई ऐसे पड़ाव हैं, जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता। ‘मन की बात’ के करोड़ों श्रोता हमारी इस यात्रा के ऐसे साथी हैं, जिनका मुझे निरंतर सहयोग मिलता रहा।