उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने घर बैठे मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम शौकीन,सुभाष शर्मा और मुकुल गोधारा बताया है। आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 5 क्रेडिट कार्ड, 9 एटीएम कार्ड और 2 आधार कार्ड बरामद हुए हैं।
देहरादून के अजबपुर खुर्द क्षेत्र की निवासी काजल नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 मई 2024 को उन्हें टेलीग्राम ऐप के जरिए एक संदेश प्राप्त हुआ था। संदेश में घर बैठे मुनाफा कमाने का प्रस्ताव दिया गया था। इसके बाद, ठगों ने उन्हें एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मशहूर कंपनी के टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया और एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर अकाउंट बनवाया।
देहरादून की महिला से 21 लाख रुपये ठगे। एसटीएफ के अनुसार, ठगी की रकम दुबई के एटीएम भी निकाली गई है। गिरोह का सरगना दुबई से भारत में साइबर ठगी का नेटवर्क चलाता है।
शुरू में इसके माध्यम से उसे 40 टास्क पूरे करने का लक्ष्य दिया गया था। टास्क पूरे करने पर कंपनी द्वारा उसे 2500 रुपए उसके यूनियन बैंक के अकाउंट पर प्राप्त हो गए। इसके बाद टास्क शुरू होने पर उसे फेडरल बैंक के खाता में 10,500 रुपए जमा करने को कहा गया। इसके बाद आरोपियों की वेबसाइट पर बने पीडिता के अकाउंट में आरोपियों द्वारा लाभ के साथ उसे 19000 रुपए ट्रांसफर किये गए। इसके बाद ठगों ने ज्यादा मुनाफे का लालच देकर 21 लाख रुपये जमा करवाए। लेकिन मुनाफा तो दूर उन्हें अपनी मूल रकम भी गंवानी पड़ी।