उत्तराखंडखेलचमोली

चमोली के पियूष पुरोहित को मिला सर्वश्रेष्ठ ‘नैनो क्रिएटर’ पुरस्कार,

दिल्ली में पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में कंटेट क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया। इनमें चमोली जनपद के निवासी पीयूष पुरोहित को भी ‘सर्वश्रेष्ठ नैनो निर्माता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। पीयूष पुरोहित उत्तराखंड की लोक कला और संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हैं। पीयूष पुरोहित वीएफएक्स के माध्यम से उत्तराखंड की लोक कला और संस्कृति को एक कलेवर के साथ लोगों के सामने रख रहे हैं।

पियूष पुरोहित देहरादून स्थित डीएवी कालेज में बीएससी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत हैं। पियूष के पिता नागेंद्र पुरोहित देहरादून स्थित राजकीय इंटर कालेज भगद्वारीखाल में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। व पीयूष की माता श्रीमती अनिता देवी गृहणी है। छात्र पियूष पुरोहित को मिले इस पुरस्कार पर उत्तराखंड सहित जनपद चमोली और उनके गांव बमोथ में खुशी की लहर है।

Related Articles

Back to top button