
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त लहजे में कहा कि सभी प्रकार के भड़काऊ बयानों को गंभीरता से लिया जाएगा। उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मंत्री हो या कोई भी विधायक किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा।
क्षेत्रवाद को लेकर अपने ही नेताओं की बयानबाजी को लेकर असहज भाजपा अब उनका इलाज करने की तैयारी में है। वहीं आज सीएम धामी का बयान सामने आया है।
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ी समुदाय पर टिप्पणी की थी जिसको लेकर सदन में काफी ज्यादा हंगामा हुआ था। जिसके बाद वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने माफी मांगी थी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के मामले में उन्हें दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। राज्य में कुछ लोगों द्वारा जिस तरह का वातावरण बनाया जा रहा है, उसे किसी रूप में उचित नहीं कहा जा सकता। हमने कांग्रेस नेताओं से भी संवेदनशील मुद्दे पर बयानबाजी न करने की आग्रह किया है।