उत्तराखंडहल्द्वानी

हल्द्वानी में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार,बच्चे समेत 4 लोगों की मौत, 3 घायल

हल्द्वानी में घटना बुधवार की सुबह सात बजे मंडी समिति के गेट के सामने कैनाल नहर में हुई। सड़क हादसे में चार की दर्दनाक मौत हो गई । दो गंभीर रूप से घायल है। कार में सवार महिला की जहां जान बच गई वहीं उसका तीन दिन पहले जन्मा बच्चा नहीं बच सका।

सिंचाई नहर में कार गिरते ही पलट गई और थोड़ा आगे बहकर पुलिया में फंस गई। इस दौरान कार के अंदर पानी घुस गया। कार में 7 लोग सवार थे। इनमें से एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। 3 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार को रेस्क्यू करके नहर से बाहर निकला।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को नहर से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। वहीं, घायलों को एक अस्पताल में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान करके परिजनों को सूचना दे दी गई है। सीएम धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है।

Related Articles

Back to top button