उत्तराखंडहरिद्वार

गृहमंत्री के बेटे के नाम से फोन कर भाजपा विधायक से मांगे 5 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार रानीपुर विधायक आदेश चौहान को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बनकर फोन पर पांच लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

विधायक आदेश चौहान के पीआरओ रोमिश कुमार को बताया , 14 फरवरी की रात को उन्हें अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताते हुए राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। उनसे पार्टी फंड के लिए 5 लाख रुपए की मांग की और पैसा दिल्ली पहुंचाने के लिए कहा।

अगले दिन विधायक ने किसी माध्यम से हरीश नड्डा से संपर्क किया तो पता चला कि उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाने की कोशिश की गई। दोबारा कॉल आने पर विधायक ने उसका खुलासा होने की बात कही तो उसने धमकी दी कि पांच लाख दे दें। वरना वह अपनी टीम से सोशल व मीडिया पर दुष्प्रचार करवाएगा।

इसके बाद विधायक ने बहादराबाद थाने में तहरीर दी है, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शिकायत पर हरिद्वार के बहादराबाद थाने के अंतर्गत धारा 308 (2) में मुकदमा दर्ज किया गया है।  पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Related Articles

Back to top button