उत्तराखंडकाशीपुर

काशीपुर में पांच अवैध मजारों में चला बुलडोजर, सीएम धामी का कड़ा प्रहार

सीएम पुष्कर सिंह धामी का कड़ा प्रहार लगातार जारी है। प्रदेश में सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजारों को लगातार ध्वस्त किया जा रहा है। अब कुंडेश्वरी में अवैध मजारों पर बुलडोजर चला है। पांच अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया गया है।

धामी सरकार के इस विशेष अभियान के तहत अब तक राज्यभर में 537 अवैध मजारों को चिन्हित कर हटाया जा चुका है। प्रशासन का कहना है कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के जारी रहेगी। सरकार की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ अलर्ट मोड में रखा गया था।

सीएम धामी पूर्व में स्पष्ट कर चुके हैं कि उत्तराखंड में आस्था का सम्मान होगा, लेकिन उसका दुरुपयोग किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो भी सरकारी जमीन पर नीली और पीली चादर चढ़ाकर धर्म की आड़ में कब्जे की कोशिश करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि यह मजारें कुंडेश्वरी स्थित सरकारी आमबाग की सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई थीं। प्रशासन ने कब्जाधारियों को 15 दिन पहले नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था, लेकिन तय समय सीमा में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिए गए।

Related Articles

Back to top button