मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वप्रथम शहीद कैप्टन दीपक सिंह की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हो रही धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में 9 प्रस्ताव आए जिसमें से आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी। आगामी 21 अगस्त से गैरसैंण में मानसून सत्र आहूत हो रहा है| ऐसे में इस बैठक के दौरान गैरसैंण में पेश होने वाले वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए अनुपूरक बजट से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है|गैरसैंण में होने वाले मानसून सत्र में अनपुरक बजट को पास किया गया। लगभग 5600 करोड़ का अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने मंजूर किया है। चीनी मिल में 68 मृतक आश्रित के पदों पर नौकरी मिलेगी। मृतक आश्रितों के पद पर लगी रोक को कैबिनेट ने हटा दिया है।
कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को 22 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के क्रम में वर्चुअल बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी के विरोध व प्रदर्शन के कार्यक्रम में सभी पार्टी नेता, संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इसके माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी दी जाएगी कि केंद्रीय एजेंसियों ईडी, सीबीआइ और आइटी का दुरुपयोग सहन नहीं किया जाएगा।