उत्तराखंडदेहरादून

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति 127 करोड़ का बजट पास, अध्यक्ष ने मांगा संपत्तियों का ब्यौरा

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की साल की पहली बोर्ड बैठक बुधवार को आयोजित की गई। समिति के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हेमंत द्विवेदी की नियुक्ति के बाद भी यह पहली बोर्ड बैठक थी। जिसमें इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट के प्रस्ताव को पास किया गया।

जिसमें बीकेटीसी ने इस वित्तीय वर्ष के लिए 127 करोड़ के बजट का अनुमोदन किया। वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने मंदिर समिति बोर्ड के समक्ष बजट रखा। समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि बदरीनाथ धाम के लिए 64,2227070 के बजट का प्रावधान किया गया है। इसे प्रस्तावित आय माना गया है। वहीं, केदारनाथ धाम के लिए 628770000 बजट का प्रावधान है। आय के सापेक्ष केदारनाथ धाम के लिए करीब 40 करोड़ रुपये व्यय दिखाया गया है। इसी तरह बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्तावित आय के सापेक्ष 56 करोड़ व्यय दिखाया गया है।

बदरी केदार मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया बोर्ड बैठक में मंदिर समिति के देश भर में मौजूद संपत्तियों को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा आज पहली बैठक में कई सुझाव आये हैं। उसको लेकर भी समिति और उप समिति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संपत्तियों की रिपोर्ट मांगी गई है।

Related Articles

Back to top button