उत्तराखंडदेहरादून

IAS मीनाक्षी सुंदरम के साथ मारपीट मामला, बॉबी पंवार समेत दो के खिलाफ केस दर्ज

उत्तराखंड सचिवालय के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और ऊर्जा सचिव डॉ.आर.मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके दो साथियों पर आरोप लगाए गए हैं।

बॉबी पंवार ने कहा ‘मैंने सचिव मीनाक्षी सुंदरम से अनिल यादव के सेवा विस्तार के बारे में सवाल किया था, क्योंकि एक महीने पहले ही यूपीसीएल के एमडी पर भ्रष्टाचार के सबूतों के साथ शिकायत की गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सेवा विस्तार दिया गया। बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि सेवा विस्तार के पत्र को जानबूझकर छुपाया जा रहा है।

इस मामले में मीनाक्षी सुंदरम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि बॉबी पवार अपने दो साथियों के साथ किसी टेंडर को लेने के लिए दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर उनके कार्यालय में उनके साथ व्यवहार किया गया। दूसरी तरफ बॉबी पंवार ने इस मामले को उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के सेवा विस्तार से जोड़ा है।

उनका कहना था कि यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक को 2 साल के सेवा विस्तार का आदेश लेने के लिए वह सचिव के पास गए थे, लेकिन उन्होंने कड़े शब्दों में उन्हें इसे देने से इनकार कर दिया। जिसके कारण मौके पर कुछ कहासुनी हुई ।

यह पूरी तरह से उन्हें फंसाने की साजिश है। बॉबी पंवार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है। उन्होंने कहा ‘अगर मुझसे कोई गलती हुई तो मैं गिरफ़्तारी के लिए तैयार हूं.’।उन्होंने सिर्फ सार्वजनिक हित में सवाल उठाया था। बॉबी पंवार ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों को दिखाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button