उत्तराखंडदेहरादून

अभिनेता अनुपम खेर और गीतकार प्रसून जोशी ने सीएम धामी से की मुलाकात, फिल्म निर्माण से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के गीतकार प्रसून जोशी और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शूटिंग के लिए देश व दुनिया के सबसे सुंदर व अच्छे गंतव्य हैं। नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चोपता, हर्षिल व फूलों की घाटी जैसे मनोहारी स्थान उत्तराखंड में हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ ही बदरी-केदार धाम और गंगा-यमुना जैसी सदाबहार नदियां हैं।

शासकीय आवास पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष व गीतकार प्रसून जोशी और प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने भेंट की| इस अवसर पर प्रदेश में फिल्म निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई| नई फिल्म नीति के लागू होने से हमारा प्रदेश बेस्ट फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनने की दिशा में तेजी से उभर रहा है| उत्तराखंड में बड़ी संख्या में हो रहे फिल्म निर्माण से प्रदेश के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है|

सीएम ने कहा कि जनवरी 2024 से अभी तक उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद के ऑनलाइन अनुमति सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा मात्र 8 महीनों में 150 से भी अधिक शूटिंग की अनुमतियां प्रदान की गई हैं। सीएम ने कहा फ़िल्म नीति में प्रादेशिक भाषा की फ़िल्मों के लिए फ़िल्म प्रोडक्शन पर प्रदेश में किए गये व्यय का 50 प्रतिशत तक सब्सिडी या अधिकतम 2 करोड़ तक और हिन्दी और भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में आने वाली भाषाओं के लिये फ़िल्म प्रोडक्शन पर प्रदेश में किए गये व्यय का 30 प्रतिशत या अधिकतम 3 करोड़ तक के अनुदान का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Back to top button