अल्मोड़ा: पहाड़ की जिंदगी मुश्किल ही सही, लेकिन इन मुश्किलों पर जीत कैसे पानी है, ये उत्तराखंड के होनहार अच्छी तरह जानते हैं। Almora Chaman Verma amazing talent आज हम आपको प्रदेश के एक ऐसे ही होनहार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके हैरान कर देने वाले स्टंट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं चमन वर्मा की, जो कि अपने करतबों से हर किसी को हैरान किए हुए हैं।
चौखुटिया मासी क्षेत्र के ग्राम कनौणी निवासी मध्यवर्गीय चमन लाल वर्मा पुत्र बृजलाल वर्मा उम्र 21 साल का सपना भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का था, लेकिन इसे किस्मत का खेल कहें या कुछ और कड़ी मेहनत के बाद भी चमन को लक्ष्य में सफलता नहीं मिल सकी। हर बार फिजिकल में पास होने के बाद वह मेडिकल में बाहर होते रहे। इसके बाद भी चमन में हौसला नहीं खोया। इसके बाद भी वो लगातार मेहनत करते रहे।
मध्यम वर्गीय परिवार से होने के चलते सही मार्गदर्शन व कोचिंग के लिए धनराशि उपलब्ध नहीं हो पाती है। अब बच्चे की इच्छा को देखते हुए अपने खर्चों पर अंकुश लगाकर कोचिंग दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।