उत्तरकाशीउत्तराखंड

टौंस नदी पार करते समय ट्राली की रस्सी टूटने से हादसा, सिर में चोट लगने से महिला की मौके पर हुई मौत

उत्तरकाशी में रविवार को भंकवाड़ गांव निवासी 50 वर्षीय फातिमा बीबी दवा लेने के लिए त्यूणी बाजार गईं थीं। ट्राली को खींचने वाली रस्सी टूटने से ट्राली में सवार महिला टौंस नदी के किनारे पत्थरों पर जा गिरी जहा सिर में चोट लगने से महिला की मौके पर मौत हो गई| ट्रॉली की रस्सी पुरानी हो गई थी, जिसे कई महीनों से बदलने की मांग की जा रही थी। इस हादसे से ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है।

विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, लंबे समय से ट्राली की मरम्मत नहीं की थी और जर्जर होने के बावजूद रस्सी को भी नहीं बदला। जिस कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार करीब पांच वर्ष से ट्राली की मरम्मत नहीं हुई थी। हालांकि, लोनिवि पुरोला में तैनात अधिशासी अभियंता बलराज मिश्रा का कहना है ट्राली की रस्सी टूटने के संबंध में लोनिवि पुरोला से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही ट्राली की मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button