
पलटन बाजार में एक महिला को ज्वेलरी की दुकान से सोने की अंगूठियां चोरी करते हुए पकड़ा गया। दुकान मालिक ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उल्टा पुलिस कर्मियों के साथ ही मारपीट कर दी। इससे पूरे बाजार में हंगामा मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद महिला को काबू में लिया गया। बाद में महिला ने अपने बेटे के बीमार होने का हवाला देकर खुद को बचाने की कोशिश में लगी रही।
महिला को नशे की हालत में दुकान में हंगामा और अभद्रता करने और महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट करने के मामले में हिरासत में लेते हुए थाने लाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला से पूछताछ की जा रही है कि क्या इसके पीछे कोई गैंग शामिल है या यह अकेली ही चोरी करती थी।