देहरादून में नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में चलती कार आग का गोला बन गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए कार में फंसे 6 लोगों को बाहर निकाला। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। कार सवार बिजनौर से देहरादून घूमने के लिए आये थे।
कार सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने के लिए जा रहे थे। तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस द्वारा कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद दमकल के वाहन द्वारा गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया।