अल्मोड़ाउत्तराखंड

अल्मोड़ा में दूध की डेयरी में लगी भीषण आग, मालिक और पुत्र झुलसे, मची अफरा- तफरी

अल्मोड़ा के चांदनी चौक में गोपाल सिंह सांगा की दूध की डेयरी में दूध लेने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। इस दौरान अचानक डेयरी में आग लग गई। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से गैस लीक होना बताया का रहा है। आग लगने से डेयरी मालिक गोपाल सिंह सांगा और उनका पुत्र रविन्द्र आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान वह आंशिक रूप से झुलस गए। दोनों को अस्पताल भेजा गया।

सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटे इतनी विकराल थी कि दुकान के ऊपर हिस्से तक पहुंच गई थी।  अग्निशमन अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। अत्यधिक भीड़भाड़ वाला होने और आसपास की दुकानों में आग फैलने की आशंका के चलते दमकल की तीन गाड़ियों को लगाया गया। इस हादसे में पूरी दुकान को काफी नुकसान हुआ है।

इस हादसे में डेयरी मालिक गोपाल सिंह सांगा और उनके पुत्र झुलस गए है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. दुकान में रखा सभी समान पूरी तरह जल कर खाक हो गया है। इधर जिला अस्पताल के पीएमएस एचसी गढ़कोटी ने बताया गोपाल सिंह सांगा 37 प्रतिशत और उनका पुत्र रविन्द्र 20 प्रतिशत तक झुलसे हैं।

 

Related Articles

Back to top button