उत्तराखंडउधमसिंह

काशीपुर में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत, कई लोग घायल

काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड में  जोरदार धमाके के साथ हाइड्रोजन सिलेंडर फट गया। सुबह 11:30 बजे हुए इस भीषण विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में एक व्यक्ति का मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होने के बाद सारे स्टाफ की छुट्टी करके बसों से वापस भेज दिया गया। प्लांट के अंदर जाने से सभी को रोका जा रहा है। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

विस्फोट होते ही आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते पूरा फैक्ट्री परिसर धुएं के गुबार के साथ डर के साए में घिर गया। हादसे के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को छुट्टी देकर बसों से बाहर भेज दिया। पूरे परिसर को सील कर दिया गया है।

हादसा के वक्त फैक्ट्री के अंदर करीब एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे। जिनमें से 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक कर्मचारी की हालत नाजुक बताई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो शख्स का पैर काटना पड़ सकता है।

 

Related Articles

Back to top button