
रुड़की क्षेत्र के झबरेड़ा कस्बा निवासी रवि कुमार किराए पर कार चलाता है। बताया जा है कि 13 जनवरी मंगलवार के दिन शाम के समय रवि कुमार कार को अपने घर के आंगन में बैक कर खड़ी कर रहा था। इसी दौरान उनका चार साल का बेटा घर का दरवाजा खोलकर अचानक से बाहर आ गया और कार के पीछे आकर खड़ा हो गया।
इसकी जानकारी उसके पिता को नहीं थी और वह जब उसने कार पीछे की तो बच्चा पहिए के नीचे दब गया। चीख सुनते ही कार आगे कर जब तक उसे नीचे से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



