उत्तराखंडरुड़की

मां ने पुलिस से लगाई गुहार, बेटी और दामाद यदि उसकी गली में आकर रहने लगे तो माहौल हो जाएगा खराब

रुड़की के सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की बेटी का पड़ोस में रहने वाले युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहे थे। इनके प्रेम संबंधों की जानकारी युवती के स्वजन को भी दी। स्वजन ने जब युवती पर दबाव बनाया तो वह दो जनवरी को प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई थी। दोनों ने पांच जनवरी को लव मैरिज कर ली थी। शादी के बाद युगल ने कोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी। शादी की जानकारी इन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी थी। इसके बाद दोनों रुड़की में ही रह रहे है।

महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि उसकी बेटी और दामाद यदि उसकी गली में आकर रहने लगे तो इलाके का माहौल खराब हो सकता है। महिला का आरोप है कि बेटी पहले ही घर से भागकर शादी कर परिवार की इज्जत खराब कर चुकी है। महिला ने इन्हें यहां रहने से रोकने की गुहार लगाई है। उप निरीक्षक नरेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस महिला की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button