उत्तराखंडदेहरादून

अंकिता भंडारी के माता-पिता से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सर्वोच्च प्राथमिकता से न्याय दिलाने का मिला भरोसा

बुधवार रात को अंकिता भंडारी के माता-पिता ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उनके सामने अपनी मांगों को रखा। अंकिता भंडारी के माता-पिता से सीएम धामी की बात हुई। इस पर गुरुवार सुबह को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान आया। अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने सीबीआई जांच की इच्छा जताई है।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री धामी ने इस पर सहमति जताते हुए पूरे मामले का विधिक परीक्षण कर तदनुसार ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता प्रकरण पर न्याय सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य पीडि़त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार न केवल कानूनी प्रक्रिया को मजबूती से आगे बढ़ा रही है, बल्कि पीड़ित परिवार की भावनात्मक और सामाजिक सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रख रही है। सीएम से इस मुलाकात के बाद अंकिता भंडारी के माता-पिता ने इसे अहम बताया।

अंकिता की हत्या के मामले में पिछले दिनों के घटनाक्रम से सरकार भी सीबीआई जांच से पीछे नहीं हो रही है। अंकिता के माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप सरकार इस प्रकरण में न्यायालय के फैसले और नई जांच को लेकर विधिक राय लेने के बाद सीबीआई जांच पर आगे बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button