उत्तराखंडदेहरादून

दून में सड़कों पर उतरे वकील, विरोध का तरीका जरा हटके दिखा

देहरादून में वकीलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चेंबर निर्माण से संबंधित किसी भी नीति में सरकार का सहयोग न मिलने से नाराज होकर वकीलों ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया है। देहरादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सोमवार से विरोध प्रदर्शन की शुरुआत कर दिया है। मांग को लेकर आज मंगलवार को भी देहरादून के वकील सड़क पर उतरे, लेकिन विरोध का तरीका जरा हटके दिखा।

रोजाना सांकेतिक तौर पर सड़क को जाम कर रहे हैं, आने वाले समय में प्रदर्शन की समय सीमा बढ़ाते रहेंगे। सोमवार को वकीलों ने हरिद्वार रोड पर सुबह करीब 10:30 से 11:30 बजे तक चक्का जाम रखा, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई। मंगलवार को भी 10:30 से 12:30 बजे तक (दो घंटे) चक्का जाम रखा गया। इस दाैरान रोड के दोनों तरफ से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा था जिससे वाहन चालकों को व्यस्त समय में काफी परेशानी हुई। बार एसोसिएशन ने कहा है कि जब तक उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा वह विरोध-प्रदर्शन की समय-सीमा बढ़ाते जाएंगे। वकीलों के आंदोलन से कोर्ट आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

सोमवार को सुबह चक्का जाम होने के कारण मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह पहुंचे। उन्हें बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नई और पुरानी अदालत के बीच वाली हरिद्वार रोड पर वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद रही। इस दाैरान रोड के दोनों तरफ से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button