उत्तराखंडदेहरादून

छठ पूजा पर आतिशबाजी और DJ संचालन प्रतिबंधित, पुलिस ने भगदड़ की आशंका को देखते हुए जारी किया यातायात प्लान

देहरादून पुलिस ने छठ पूजा के लिए यातायात योजना जारी की है। इसके अलावा, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भगदड़ की आशंका को देखते हुए डीजे चलाने और आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

 

पूजा के दौरान वाहन गलत पार्किंग में खड़ा किया तो पुलिस 1200 रुपये का चालान कर वाहन का टो करेगी। इसके लिए दो क्रेन भी तैनात की गई हैं। छठ पूजा के लिए प्रेमनगर, मालदेवता, चंद्रबनी, नेहरू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पूजा होगी। 27 और 28 अक्तूबर के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया गया है।

 

सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर अधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। एसएसपी अजय सिंह  ने बताया की छठ पूजा पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ की आशंका के चलते डीजे और आतिशबाजी पर रोक लगाई गई है। घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिसकर्मियों के साथ ही एसडीआरएफ और जल पुलिस को तैनात किया जाएगा। छठ पूजा पर निजी वाहनों का कम प्रयोग कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करने की अपील की जा रही है।

Related Articles

Back to top button