उत्तराखंडदेहरादून

आधी रात को बॉयज हॉस्टल में तेज आवाज में गाने बजाने पर हंगामा, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को लगी फटकारा

दून मेडिकल कालेज के कुछ छात्र-छात्राएं तेज आवाज में डीजे बजाकर डांस कर रहे थे। कुछ छात्रों ने जब इसका विरोध किया तो दानों के बीच जमकर विवाद हुआ। इनके सुरक्षाकर्मियों की चेतावनी के बाद भी जब छात्र मनमानी करते रहे । इसके बावजूद जब मेडिकल छात्र नहीं माने तो सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने दो चीता पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा। पुलिस ने मेडिकल छात्रों से डीजे बंद करने को कहा तो यह उनसे भी भिड़ गए।

 

मेडिकल छात्राें के न मानने पर ड्यूटी आफिसर मौके पर पहुंचे और डीजे बंद कराया। इसके बाद कुछ छात्राओं को पुलिस अपने साथ शहर कोतवाली लेकर आई। चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि फेयरवेल पार्टी के चलते कुछ छात्राओं की ओर से देर रात पार्टी का आयोजन किया गया था। कंट्रोल रूप में सूचना पहुंचने पर पुलिसकर्मियों को डीजे बंद करने के लिए भेजा गया था, लेकिन छात्र फिर भी नहीं मानें।

 

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ गीता जैन ने बताया कि घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसके अलावा घटना के दौरान बाहरी लोग भी अंदर घुस गए थे। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों से भी जवाब मांगा गया है।

Related Articles

Back to top button