उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून जिला पंचायत अध्‍यक्ष बनी कांग्रेस की सुखविंदर कौर, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, दोनों पदों पर कांग्रेस ने जीत की हासिल

कांग्रेस ने देहरादून जिला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव के लिए किसान आंदोलन का चेहरा रहे किसान नेता ताजेंद्र सिंह की पत्नी सुखविंदर कौर पर दांव खेला था। बीजेपी का पलड़ा भारी देखकर कांग्रेस ने ऐसा दांव खेला कि बीजेपी हाथ मलती रह गई और सुखविंदर कौर जिला पंचायत अध्‍यक्ष बन गई। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, दोनों पदों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की।

अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की सुखविंदर कौर ने 17 वोट लेकर बाजी मारी। उपाध्यक्ष पद भी कांग्रेस ने अपनी झोली में कर लिया। इस पद पर विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने भाजपा प्रत्याशी बीर सिंह चौहान को छह वोट से शिकस्त दी। गुरुवार को तहसील चौक स्थित जिला पंचायत सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली।

गुरुवार को सदस्यों के पहुंचने से पहले ही प्रीतम और हरीश रावत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के साथ जिला पंचायत सभागार के बाहर डट गए। गहमा-गहमी के बीच चार वाहनों से कांग्रेस समर्थित सदस्यों को लाया गया। प्रीतम व हरीश रावत ने घेरा बनाकर उन्हें मतदान करने को भेजा।

Related Articles

Back to top button