
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से अमित शाह रुद्रपुर के लिए रवाना हुये। जिसके बाद से वे इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी कार्यक्रम में पहुंचे। इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी के लिए सीएम धामी भी पहुंच चुके हैं। सीएम धामी के साथ ही कई बड़े बिजनेसमैन भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।
रुद्रपुर में आज धामी सरकार एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग होने पर निवेश उत्सव मना रही है। सरकार की ओर से दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग समूहों के साथ हुए एमओयू (MOU) अब जमीन पर उतर रहे हैं। इस आयोजन के बाद उत्तराखंड में अब तक एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका हैं।
कार्यक्रम स्थल पर बाबा रामेदव, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, राज्य सभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सहित अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है।