उत्तराखंडमसूरी

भद्रराज मंदिर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने पर लगी रोक, ड्रेस कोड लागू

भद्रराज मंदिर में अब श्रद्धालुओं को पारंपरिक और मर्यादित वस्त्रों में ही दर्शन की अनुमति मिलेगी। मंदिर समिति ने साफ किया है कि छोटे, भड़काऊ या अशोभनीय कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

 

मसूरी से करीब 10 किलोमीटर दूरी 7,267 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान भद्रराज मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर में 16 और 17 अगस्त को मेले का आयोजन भी किया जाता है। भद्रराज मंदिर भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलभद्र जिन्हें बलराम भी कहा जाता है उनके नाम से स्थापित है।

 

मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया राजेश नौटियाल से जब ये पूछा गया कि कौन से वस्त्र पहनकर लोग भद्रराज मंदिर में नहीं आ सकते हैं तो उन्होंने बताया कि छोटे कपड़े जैसे स्कर्ट, हाफ पेंट और मिनी स्कर्ट प्रतिबंधित है। इसके साथ ही नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर आने वालों को भी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button