उत्तराखंडहल्द्वानी

बीजेपी नेता के बेटे ने जहर खाकर की खुदकुशी, पुलिस कांस्टेबल ने मारा था थप्पड़

कोटाबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में एक सिपाही ने बीजेपी नेता विशन नागरकोटी के बेटे को थप्पड़ मारा। जिससे आहत होकर बीजेपी नेता के बेटे ने खुदकुशी कर ली। युवक की खुदकुशी के बाद परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने हंगामा किया।

शुक्रवार दोपहर उनका पुत्र कमल (31) बाइक से जा रहा था। तभी चौकी के एक सिपाही ने उसे रोक लिया। चेकिंग के दौरान सिपाही ने उसे थप्पड़ मारा और अभद्रता की, यह बात कमल को चुभ गई। उसने कोटाबाग के बाजार में जहर खा लिया। पता चलने पर वह उसे लेकर बेस अस्पताल गए, वहां से सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रात तक उनकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि सिपाही के थप्पड़ मारने से उनका बेटा इतना आहत हो गया कि उसने आत्महत्या कर ली। कमल नागरकोटी ने चाचा रविंद्र सिंह का आरोप है कि कोटाबाग पुलिस चौकी में तैनात सिपाही ने उनके भतीजे के साथ मारपीट की है। इसी से आहत होकर उनके भतीजे ने आत्महत्या की है।

कमल पिता के साथ ही ठेकेदारी का काम करता था। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। बड़ा भाई आर्मी में है। मामले में कालाढूंगी के थानाध्यक्ष विजय मेहता का कहना है कि युवक के जहर खाने की जानकारी मिली है। परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने चौकी के बाहर धरना भी दिया।

Related Articles

Back to top button