उत्तराखंडहरिद्वार

प्रैक्टिकल लेने आए असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं के साथ की छेड़छाड़, प्रोफेसर गिरफ्तार

हरिद्वार के पीजी कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा में  के दौरान प्रोफेसर ने छात्राओं के साथ  की छेड़खानी। आरोपित ने वायवा के दौरान छात्राओं को बंद कमरे में गलत तरीके से छुआ और एक छात्रा के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया। इस घटना के बाद कॉलेज के छात्रों ने खूब हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

परीक्षा के लिए बतौर बाहरी परीक्षक राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला से आए प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी (50) पर 12  छात्राओं से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि परीक्षा के नाम पर प्रोफेसर ने अनुचित तरीके से बात की और कुछ के हाथों पर अपना मोबाइल नंबर भी लिख दिया।

छात्रा ने कमरे से बाहर आकर यह बात अन्य छात्राओं से साझा की तो उन्होंने भी अपने साथ गलत हरकत होने की जानकारी दी। इस तरह पता चला कि आरोपित ने करीब 12 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है। इसकी भनक लगने पर कॉलेज में मौजूद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही घटना की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की। बाद में पीड़ित छात्राएं अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button