
चारधाम यात्रा 2025 के लिए आज 8 अप्रैल से हेली पैड सेवा की बुकिंग शुरू हो गई है। हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाने का मन बना रहे हैं तो इंटरनेट पर बिछे साइबर ठगों के जाल से बचना होगा। सरकार फर्जीवाड़े को लेकर इस साल अलर्ट मोड पर है। जिसको लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इस साल फर्जीवाड़े को रोकने की जिम्मेदारी अंकुश मिश्रा को दी गयी है।
केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर हर साल साइबर ठग आम श्रद्धालुओं को अपने जाल में फंसाकर उनसे बड़ी ठगी करते हैं, हालांकि इस बार उत्तराखंड एसटीएफ m ने भी साइबर ठगों से निपटने और फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है।
साल 2023 में इस तरह की ठगी से संबंधित 40 से ज्यादा मुकदमे प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए थे। ठगी का शिकार होने वालों में अधिकतर लोग उत्तराखंड के बाहर के ही थे।
जून 2024 तक ही 82 वेबसाइट को बंद कराया जा चुका था। इसके अलावा 45 फेसबुक पेज भी बंद कराए गए थे। इन पर भी हेली सेवाओं को बुक करने संबंधी विज्ञापन दिखाए गए थे। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि इस साल शुरुआत में ही साइबर थाने में चार अधिकारियों की एक टीम गठित कर दी गई है।
www.heliyatra.irctc.co.inसे टिकट बुकिंग किए जा रहे हैं। इस साल भी IRCTC को जिम्मेदारी मिली है। इस वेबसाइट पर कोई मोबाइल नंबर नहीं दिया गया है, जबकि फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया विज्ञापन में मोबाइल नंबर दर्ज होता है।