उत्तराखंडहल्द्वानी

हल्द्वानी में कारोबारी और उसकी पत्नी को सूप में नशीला पदार्थ पिलाकर नौकरानी ने लूट लिया सारा सामान

हल्द्वानी में कॉपी किताब के बड़े कारोबारी और उनकी पत्नी को सूप में नशीला पदार्थ पिलाकर घर में चोरी की है। नौकरानी ने दो लोगों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया है। वारदात के बाद तीनों वहां से फरार हो गए।

मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड में दीपक अग्रवाल अपने परिवार के संग रहते हैं। 12 नवंबर को उनके बेटे की शादी हुई है। इसलिए बेटे और बहू हनीमून पर गए थे। मंगलवार को दीपक अपनी पत्नी के साथ घर पर अकेले थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिन पहले दीपक की बेटी ने ऑनलाइन साइट से घर में काम करने के लिए नौकरानी बुलाई थी।

मंगलवार को ही रात करीब साढ़े आठ बजे उनकी नौकरानी ने उन्हें सूप बनाकर दिया जिसे पीने से वो बेहोश हो गए। इसके बाद नौकरानी ने दो युवकों को घर में बुला लिया और एक कमरे में लॉकअप का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।

दूसरे कमरे में चोरी का प्रयास विफल रहा। इसी दौरान घर का सुरक्षा कर्मी पहुंच गया। उससे पहले महिला समेत तीनों फरार हो गए। कारोबारी और उनकी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button