गजिया वाला डांडा गांव स्थित एक पार्टी हॉल में देर रात पुलिस और आबकारी विभाग ने छापा मारा। मौके से कुल 57 युवक व युवतियों को पकड़ा गया।
निजी आवास पर भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद की गई। साथ ही 40 लड़के और 17 लड़कियों को नाइट हाउस पार्टी करने पर हिरासत में लिया गया।
पार्टी में एंट्री फीस एक हजार, दो हजार और तीन हजार रुपये रखी गई थी। इस फीस को चुकाने के बाद युवाओं को इसके हिसाब से ही शराब परोसी जा रही थी।
छापेमारी के दौरान मौके पर टीम ने पूछताछ कर भवन स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की है।