उत्तराखंडटिहरी

कीर्तिनगर में नाबालिग का धर्मांतरण कराने पर मचा बवाल,आरोपी सलमान पर मुकदमा दर्ज

टिहरी गढ़वाल ज़िले के कीर्तिनगर में धर्मांतरण के आरोप को लेकर हिंदू संगठनों ने एक विशेष समुदाय की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। कोतवाली में भी हंगामा काटा।

कीर्तिनगर में कुछ दिन पहले क्षेत्र में विशेष समुदाय के युवक पर किशोरी का धर्मांतरण करने कर आरोप लगा था। जिसके बाद किशोरी ने सोशल मीडिया पर भी अपना नाम बदल दिया।

सोमवार देर रात नाबालिग के भी घर से गायब होने के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आक्रोश आज कीर्तिनगर बाजार व कोतवाली में देखने को मिला। इधर कीर्तिनगर पुलिस ने परिजनों व स्थानीय लोगों को शाम तक लड़की को ढूंढ कर वापस लाने की बात कही है।

पुलिस ने दावा किया है कि शाम होने तक किशोरी को सकुशल वापस लाया जाएगा। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को  कहा कि अगर किशोरी सकुशल वापस नहीं लौटती और आरोपियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो वह उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button