हरिद्वार में कुछ युवकों ने रामलीला मंचन के दौरान बवाल मचा दिया। शुक्रवार आधी रात को भीमगोड़ा में श्री रामलीला में ताड़का वध लीला का मंचन चल रहा था। रामलीला का पंडाल भी दर्शकों से भरा हुआ था। घटना 27 सितम्बर की रात की है, तभी रात को करीब दो बजे 15 से ज्यादा लोग हाथों में हथियार लेकर वहां पहुंचे और हुड़दंग करना शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रामलीला में पहुंचा था।उसे अचानक पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड वहीं मौजूद किसी अन्य युवक से बातचीत कर रही है।
हुड़दंगियों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।आरोप है कि इस दौरान हुड़दंगियों न सिर्फ पंडाल में घुस हुड़दग मचाया बल्कि लोगों के साथ मारपीट भी की। इस दौरान आरोपियों ने कई लोगों पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला भी किया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई थी।