शिक्षकों को स्कूल छोड़ने जा रही एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि वाहन 50 मीटर की दूरी पर खेतों में जाकर रुक गई। हादसे के दौरान वाहन में 10 से 12 शिक्षक सवार थे। सभी घायल बताए जा रहे हैं।
सोमवार सुबह तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन गिरने की सूचना पर राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रवाना हुई।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन नंबर UK 10-TA-0255 सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खेतों में पलट गया था।
रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में घायल शिक्षकों को अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक शिक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है।