उत्तराखंडदेहरादून

पहाड़ो की रानी मसूरी में पेट्रोल पंप से 4600 का पेट्रोल डालकर थार में सवार हुआ फरार

पहाड़ो की रानी मसूरी में किंक्रेग स्थित पेट्रोल पंप पर थार में सवार युवक आए और तेल डलवाकर बिना पैसे दिए फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने कई जगह नाकेबंदी करके आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे।

यहाँ घटना सुबह लगभग 7 बजे की है, एक थार गाड़ी अप्लाइड फॉर (ए/एफ) पंप पर पहुंची और गाड़ी मे सवार युवकों ने सेल्समैन से टैंक फुल करने को कहा जैसे ही वह उनसे पैसे मांगने गया वह गाड़ी भगाकर देहरादून की तरफ चले गए। कहा कि उक्त कार ने किमाड़ी मार्ग स्थित रिखोली में एक कार को भी टक्कर मारी और वहा से फरार हो गए।

मसूरी पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कार की तलाश की जा रही है। कार का नंबर प्लेट नहीं है, जिस वजह से कार को ट्रेस करने में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Related Articles

Back to top button